⁠⁠⁠आदमी का सफर

Hey husband my world is more beautiful with you
⁠⁠⁠आदमी का सफर

 

😔 अपने ही घर में बेगाना हो जाता है ..

☺ एक लड़का जब शादी कर आदमी बन जाती है..

😔 अपनों से नाता रखकर किसी गैर को अपनाता है..

☺ अपनी ख्वाहिशों को जलाकर किसी और के सपने सजाता है..

☺ सुबह सवेरे जागकर सबके लिए कमाने जाता हैै ..

😊 बस या ट्रैन में धके खाते हुए आफिस तक जाता है..

☺ बड़े बाबू से लेकर अफसर की नाराजगी झेलता है..

😔 पता ही नही चलता कब सुबह से दोपहर हो जाती है..

☺ टिफिन का ठंडा खाना खाकर अपनी भूख मिटाता है..

☺ ओवरटाइम करके बच्चों की फीस के पैसे जुटाता है..

😊 देर रात घर आता है इस लिए बच्चों के प्यार को तरसता है..

☺ आफिस से आते हुए बाजार के काम निबटाता है..

☺ घर बाहर के अनगिनत काम कुछ देर में निपटाकर घर आता है..

😔 पता ही नही चलता कब शाम से रात हो जाती है..

😔 मा बाप  की दवाई के लिए फिर से बाजार जाता है ..

☺ खाना पीना निपटाकर फिर सबकी जरूरतों पर विचार करता है

😔 सबके सोने के बाद सुबह जल्दी उठने को फिर से वो सो जाता है..

😏 हैरान हूं दोस्तों ये देखकर बीस घंटे ड्यूटी बजता है..

😳 फिर भी एक पैसे अपने ऊपर खर्च नहीं कर पाता है..

😳 ना जाने क्यूं दुनिया उस आदमी का मजाक उडाती है..

😳 ना जाने क्यूं दुनिया उस आदमी पर चुटकुले बनाती है..

😏 जो पति पिता भाई बेटा ना जाने कितने रिश्ते निभाता है..

😔 सबके आंसू पोंछता है लेकिन खुद के आंसू छुपाता है..

🙏 नमन है मेरा घर के उस देवता को जो घर को स्वर्ग बनाता है..☺

☺ पालने में बैठकर खेलता है और सबकी जरूरतें पूरी करते करते  अर्थी पर पहुंच जाता है. ……

My husband the world is more beautiful with you

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*