
😔 अपने ही घर में बेगाना हो जाता है ..
☺ एक लड़का जब शादी कर आदमी बन जाती है..
😔 अपनों से नाता रखकर किसी गैर को अपनाता है..
☺ अपनी ख्वाहिशों को जलाकर किसी और के सपने सजाता है..
☺ सुबह सवेरे जागकर सबके लिए कमाने जाता हैै ..
😊 बस या ट्रैन में धके खाते हुए आफिस तक जाता है..
☺ बड़े बाबू से लेकर अफसर की नाराजगी झेलता है..
😔 पता ही नही चलता कब सुबह से दोपहर हो जाती है..
☺ टिफिन का ठंडा खाना खाकर अपनी भूख मिटाता है..
☺ ओवरटाइम करके बच्चों की फीस के पैसे जुटाता है..
😊 देर रात घर आता है इस लिए बच्चों के प्यार को तरसता है..
☺ आफिस से आते हुए बाजार के काम निबटाता है..
☺ घर बाहर के अनगिनत काम कुछ देर में निपटाकर घर आता है..
😔 पता ही नही चलता कब शाम से रात हो जाती है..
😔 मा बाप की दवाई के लिए फिर से बाजार जाता है ..
☺ खाना पीना निपटाकर फिर सबकी जरूरतों पर विचार करता है
😔 सबके सोने के बाद सुबह जल्दी उठने को फिर से वो सो जाता है..
😏 हैरान हूं दोस्तों ये देखकर बीस घंटे ड्यूटी बजता है..
😳 फिर भी एक पैसे अपने ऊपर खर्च नहीं कर पाता है..
😳 ना जाने क्यूं दुनिया उस आदमी का मजाक उडाती है..
😳 ना जाने क्यूं दुनिया उस आदमी पर चुटकुले बनाती है..
😏 जो पति पिता भाई बेटा ना जाने कितने रिश्ते निभाता है..
😔 सबके आंसू पोंछता है लेकिन खुद के आंसू छुपाता है..
🙏 नमन है मेरा घर के उस देवता को जो घर को स्वर्ग बनाता है..☺
☺ पालने में बैठकर खेलता है और सबकी जरूरतें पूरी करते करते अर्थी पर पहुंच जाता है. ……
My husband the world is more beautiful with you
Leave a Reply